देवल संवाददाता, मऊ। राजकीय आई०टी०आई० परिसर मऊ में रोजगार मेला (कैम्पस ड्राइव) का आयोजन किया गया है। जिसमें कम्पनी सुजुकी मोटर गुजरात प्रा०लि० द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 140 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कम्पनी के प्रतिनिधी एच०आर० सुमित जालान एवं जीवनदास द्वारा अपरेटर, के पद हेतु साक्षात्कार के माध्यम से कुल 94 चयनित लाभार्थियों को रोजगार प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य अरूण यादव बताया गया कि उ०प्र० सरकार के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह रोजगार मेले/अप्रेन्टिसषिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ा जा सके। रोजगार मेला प्रभारी योगेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि समय समय पर रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे है जनपद एवं गैर जनपद के इच्छुक लाभार्थी योग्यतानुसार प्रतिभाग कर रोजगार से जुड सकता है। उक्त कार्यक्रम में रोजगार मेला प्रभारी योगेन्द्र यादव, पुनीत सिंह राजीव सिंह अखिलेश कुमार शारदानन्द राय, द्वारिका मिश्रा, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, रमेश यादव, हबीबुर्ररहमान, गोपाल दुबे, उपेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र सिंह, राजेश सिंह, मीरा, शशिबाला सरिता विशवकर्मा अनीता कुशवाहा, अंजनी कुमार, सचिन्द्र इत्यादि लोग उपस्थित रहें।
