देवल संवाददाता, आजमगढ़। शहर के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज प्रांतीय रक्षक दल का 77वां स्थापना दिवस पूरे जोश और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में पीआरडी के जवानों ने शानदार रैतिक परेड का प्रदर्शन कर अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की। समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजय प्रताप सिंह मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र आजमगढ़ ने परेड की सलामी मान-प्रणाम स्वीकार की। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और जवानों के टर्नआउट की सराहना की समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अजय प्रताप सिंह ने कहा कि पीआरडी का इतिहास गौरवशाली रहा है। 1948 से लेकर आज तक सुरक्षा व्यवस्था हो या यातायात संचालन में पीआरडी के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा कर रहे हैं। आज की परेड का अनुशासन देखकर यह साबित होता है कि हमारे जवान किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। जिला कमांडेंट पी0आर0डी0 श्री सुल्तान सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, विभागीय अधिकारियों एवं पी0आर0डी0 जवानों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पी0आर0डी0 स्वयंसेवक अहम भूमिका निभा रहे हैं। पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का संचालन बृजेश राय पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारियों को अगंवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को प्रमाण पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री राजनेति सिंह, कृष्ण मोहन पाठक, सुरेन्द्र, जयप्रकाश सिंह, श्रीवंश पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री अनीश कुमार मौर्य, उमेश कुमार, अखिलेश्वर मौर्य, भारत शुभम साहू, विवेक रंजन यादव, अजय कुमार राय, भोला सिंह एवं पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।