देवल संवाददाता, गाजीपुर। बिजली विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत जमानिया विद्युत डिविजन में बृहद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 202 से अधिक उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। अधिशाषी अभियंता चतुर्थ जमानिया विजय कटारिया ने बताया कि डिविजन में नेवर पैड श्रेणी के कुल 26 हजार उपभोक्ताओं पर 85 करोड़ रुपये के सरचार्ज माफ किए जाएंगे। इसके साथ ही 63 करोड़ रुपये के मूलधन पर 25% की छूट मिलेगी।लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत डिविजन में लॉन अनपेड श्रेणी के 33 हजार उपभोक्ता हैं। इन पर 14 करोड़ रुपये सरचार्ज 28 करोड़ रुपये मूलधन बकाया है। अधिकारियों के अनुसार इन उपभोक्ताओं को भी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।जमानिया डिविजन पर कुल 59 हजार उपभोक्ताओं पर 91 करोड़ मूलधन का है बकाया*अधिकारियों ने बताया कि डिविजन में कुल 59 हजार उपभोक्ताओं पर 91करोड़ रुपये का मूलधन बकाया दर्ज है। वहीं विद्युत चोरी के 901 उपभोक्ताओं पर लगभग 5 करोड़ का बकाया है, जिन पर 50% तक की छूट मिलेगी।*217 गांवों में मुनादी व पंपलेट से जागरूकता अभियान*बिजली विभाग ने योजना को सफल बनाने के लिए जमानिया डिविजन के 217 गांवों में मुनादी कराई और पंपलेट बांटकर तथा जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों से व्यापक संपर्क कर ओटीएस के बारे में जागरूकता अभियान चलाया है, जिसके कारण उपभोक्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।*भाजपा नेताओं ने साधा निशाना, बिजली व्यवस्था को बताया समस्या का मूल*शिविर के दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह ने गांधूकतालुका में जर्जर बिजली तारों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जर्जर तारों की वजह से किसानों की बिजली व्यवस्था अक्सर बाधित रहती है और बरसात के मौसम में जान का खतरा तक बना रहता है।जवाब में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि “जहां भी ऐसी समस्या हो, उपभोक्ता मोबाइल से वीडियो बनाकर अधिकारियों तक पहुंचाएं, उसका समाधान तुरंत कराया जाएगा।”पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह ने भी क्षेत्र की जर्जर बिजली व्यवस्था को स्वीकारते हुए कहा कि *यह पूर्व सरकार की देन है।* हमारी सरकार में काफी सुधार हुआ है और बाकी समस्याओं का समाधान जल्द कराया जाएगा।”*उपभोक्ताओं को प्रमाणपत्र वितरित*कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा 10 उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिन्होंने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए पंजीकरण कराया था।
जमानिया विद्युत डिविजन में लगा बृहद एकमुश्त समाधान शिविर, 202 से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
दिसंबर 03, 2025
0
Tags
