देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को रेलवे फुटबाल मैदान चोपन में 171 जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई। शादी समारोह की जिम्मेदारी जिलाधिकारी बीएन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने पूरे टीम के साथ संभाले हुईं थी। कार्यक्रम में राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौड़, विधायक सदर भूपेश चौबे, जीत सिंह खरवार उपाध्यक्ष आदि ने वर-वधू का कन्यादान करते हुए उन्हे अपना आर्शिवाद प्रदान किया।
शादी समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया। शादी समारोह की तैयारी वर व वधु पक्ष द्वारा धार्मिक रीति-रिवाज के साथ की गयी। बाकायदे बारात आयी, बारात का स्वागत किया गया, वर व वधु पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सरकारी खर्चे पर जनप्रतिनिधियों की मौजदूगी में 169 हिन्दु एवं 02 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 171 जोड़ो का सामूहिक विवाह उनके रिति-रिवाज के अनुसार भव्य रूप से कराया गया। जोड़ों की शादी करायी गयी, इस दौरान उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। शादी में प्रति जोड़ा एक लाख रूपये व्यय किया, जिसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एंव गृहस्थी की स्थापना के लिए सहायता राशि 60 हजार रूपया कन्या के खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया जाना एवं कन्या को वैवाहिक उपहार सामग्री दिए जाने के लिए 25 हजार की धनराशि व्यय किया गया तथा कार्यकम आयोजन के लिए भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युतध्प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए 15 हजार रूपए प्रति जोड़ा व्यय किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड रावर्टसगंज से 03, करमा से 15, चतरा से 05, नगवां से 03. चोपन से 21, ओबरा से 03, कोन से 08, दुद्धी से 30, बभनी से 29, म्योरपुर से 51, रेनुकूट से 02 एवं नगर पालिका रावर्टसगंज से 01 पात्र जोड़े सम्मिलित हुए। शादी में वैवाहिक उपहार सामग्री यथा-पालय-बिछिया, गद्दा, तकिया, साड़ी, ब्लाउज, पेटिकोट, चुनरी, लहंगा, चादर प्रेस, डिनर सेट, सिलिंग फैन, मिष्ठान इत्यादि तथा कन्या को कलाई घड़ी प्रदान की गयी। कार्यकम आयोजन के लिए भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, श्पेयजल, विद्युत प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए 15,000 प्रति जोड़ा व्यय किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा सभी जोड़ो को शगुन किट उपलब्ध कराया गया। उक्त आयोजन में सामूहिक विवाह सेल्फी प्वांट एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पांडेय, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
.jpeg)