इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान में होने वाली T20 ट्राई-सीरीज (Pakistan, Sri Lanka और Zimbabwe) के वेन्यू में बदलाव किया गया है। ट्राई सीरीज के सभी मुकाबलें अब रावलपिंडी में खेले जाएंगे।
PCB (Pakistan Cricket Board) ने आज यानी गुरुवार को नई तारीखों की घोषणा की। यह ट्राई-सीरीज तीनों टीमों के लिए अहम मानी जा रही है क्योंकि सभी 2026 में होने वाले T20 World Cup (India & Sri Lanka) की तैयारी में जुटी हैं।
PCB ने T20 Tri-Series के वेन्यू में किया बदलाव
दरअसल, इस्लामाबाद धमाके (Islamabad Bomb Blast) के बाद श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और घर लौटने की तैयारियां भी कर ली थी, लेकिन अभी भी टीम पाकिस्तान में ही है और वह वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है।
इसके अलावा, आगामी टी20i ट्राई सीरीज के लिए पीसीबी (PCB Revised Schedule T20I Tri Series) ने मैचों का वेन्यू बदल दिया है। बता दें कि अफगानिस्तान ने पहले ही इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद जिम्बाब्वे को उनकी जगह शामिल किया गया था। अब बम ब्लास्ट की वजह से पीसीबी ने वेन्यू में बदलाव किया है, जिसमें ट्राई सीरीज का फाइनल समेत सभी मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। हर मैच की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी।
