देवल संवाददाता,आजमगढ़ । पुलिस ने OLX पर फर्जी मोबाइल बिक्री का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की तत्परता से पीड़ित की पूरी राशि होल्ड की गई और आरोपी का आपराधिक नेटवर्क भी उजागर हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने OLX के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
रामायन मार्केट कोलघाट के एक युवक को OLX पर मोबाइल का विज्ञापन दिखा। संपर्क करने पर फ्रॉडस्टर ने QR कोड भेजकर PhonePe के माध्यम से भुगतान करा लिया। रकम भेजते ही विज्ञापन हटाया गया और पीड़ित को ब्लॉक कर दिया गया। पीड़ित ने तत्काल शिकायत थाना कोतवाली, हेल्पलाइन 1930 तथा www.cybercrime.gov.in पर की, जिसके बाद साइबर टीम ने संदिग्ध खाते को होल्ड करा दिया।
मामले में 23 नवम्बर को मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी कई और लोगों से भी इसी तरह की साइबर ठगी कर चुका है। तकनीकी टीम व साइबर सेल की मदद से पीड़ित के ₹3,900/- की पूरी राशि होल्ड कराई गई।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना व तकनीकी इनपुट पर संयुक्त टीम ने आरोपी अमन यादव पुत्र किशुन यादव, निवासी हठौता (थाना जहानागंज) को कोल बाजबहादुर बंधा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी से Vivo 5G (सिल्वर) मोबाइल फोन, चार डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड तथा UP50DB4929 नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की, जिसे 207 MV Act में सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली, दीदारगंज, सरायमीर और मेहनगर थानों में साइबर ठगी व आईटी एक्ट से जुड़े कुल चार मुकदमे दर्ज है।
