देवल संवाददाता, गोरखपुर ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरासत गलियारा के निर्माण में जितने भी मकान और दुकान आए हैं, उनका मुआवजा हर हाल में दिया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने टूट रहीं दुकानों का मलबा निस्तारित करने, सड़क का स्लोप बेहतर करने और तारों को अंडरग्राउंड करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि गुणवत्ता में किसी तरह की खामी पाई गई तो संबंधित अफसर कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।
पांडेयहाता चौराहा के बाद सीएम योगी ने घंटाघर में विरासत गलियारा के साथ ही घंटाघर के सुंदरीकरण प्रोजेक्ट की भी जानकारी ली। यहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विरासत गलियारा के तहत सड़क का निर्माण बीच-बीच में न करके एक तरफ से किया जाए ताकि दुकानदारों को अपने दुकान को फिर से व्यवस्थित करने में किसी तरह की परेशानी न हो।
सीएम योगी हजारीपुर और जटाशंकर चौराहे पर भी पहुंचे। शिवम टॉवर के पास ड्राइंग मैप को देखा। हजारीपुर में निर्माण का लेआउट देखने के बाद उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ होनी चाहिए।
उन्होंने गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। चेताया कि समय पर काम पूरा न होने को भी लापरवाही माना जाएगा। गुणवत्ता हो या समय सीमा, दोनों के मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विरासत गलियारा का जायजा लेने के दौरान सीएम योगी का आखिरी पड़ाव जटाशंकर चौराहा था। यहां मुख्यमंत्री ने सड़क पर पर्याप्त पथ प्रकाश के लिए नाली के पार स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सड़क का स्लोप अच्छा हो और नाले पर समतल स्लैब डालें जाएं ताकि इसका इस्तेमाल फुटपाथ के रूप में हो सके।
