देवल संवाददाता, मऊ। एसी स्टैक योजनान्तर्गत,विशेष अभियान के अन्तर्गत फार्मर रजिस्टी के प्रचार प्रसार करने हेतु आज दिनांक 06.11.2025 को मुख्य विकास अधिकारी मऊ के द्वारा विकास भवन से तीन प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया,उक्त मौके पर प्रदेश प्रभारी प्रधान संगठन, उ०प्र० श्री रविन्द्र राय,जिला कृषि अधिकारी, मऊ आदि उपस्थित रहे। प्रचार वाहन जिले के विकास खण्ड के प्रत्येक ग्रामों में जाकर किसानों के बीच फार्मर रजिस्ट्री का प्रचार-प्रसार करेगें। जनपद के समस्त भूमिधर किसानो को फार्मर आई.डी० के बिना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओ का लाभ तथा आगामी पी.एम. किसान किस्त के लाभ से हो जायेंगे वंचित। अब तक तहसील सदर,मऊ के 98939 किसानो के सापेक्ष 47932, तहसील मधुबन से 57958 के सापेक्ष 25873, तहसील घोसी से 81083 के सापेक्ष 45699 तथा मुहम्दाबाद गोहना से 68679 के सापेक्ष 32828 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराये है। फार्मर रजिस्ट्री तैयार किये जाने हेतु दिनांक 16 अक्टूबर 2025 से 15 नवम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ पर कृषि विभाग/पंचायत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। अतः जनपद के समस्त किसान तत्काल अपने-अपने ग्राम पंचायत भवन पर पहुँच कर अपनी फार्मर आई.डी. तैयार कराना सुनिश्चित करायें। इसके अतिरिक्त किसान' फार्मर रजिस्ट्री यूपी' एप पर स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकता है या किसान भाई आधार कार्ड,समस्त खतौनी एवं आधार पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर के साथ अपने किसी भी नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जा कर वेबपोर्टल-https://upfr.agristack.gov.in पर अपनी फार्मर आई.डी. बनवा सकता है,जिसे राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा एप्रूव किया जायेगा। उक्त वेबपोर्टल पर फार्मर रजिस्ट्री कराने के उपरान्त कृषको 'को विभिन्न विभागों की योजनाओं/पी.एम.किसान/न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों के विपणन के लाभ हेतु फार्मर आई.डी. का प्रयोग कर लाभ लिया जा सकता है। फार्मर रजिस्ट्री से सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित प्राप्त होगा तथा बार-बार अभिलेख उपलब्ध कराने से मुक्ति मिलेगी। अधिक जनाकारी के लिये अपने निकतम राजकीय कृषि बीज गोदाम या कृषि विभाग के कार्यालय से सम्पर्क करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री के प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
नवंबर 06, 2025
0
Tags
