देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। बेमौसम बारिश से नष्ट हुई फसलों का रविवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने विभिन्न गांवों का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने पीड़ित किसानों को नष्ट हुई फसलों का आकलन कराकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने रविवार को राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों और बीमा कंपनियों के लोगों के साथ आमडीह, चकया, वैनी, दूबेपुर, पवनी समेत कई गांवों का भ्रमण कर पानी से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया। विधायक ने बताया कि जनपद में पांच दिनों तक लगातार हुई बारिश से तमाम किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में पानी जमा होने से फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। रविवार को उन्होंने सदर तहसील के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल के साथ कृषि विभाग व बीमा कंपनी के लोगों के साथ मौके पर पहुंच कर
नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसलों का आकलन कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र द्विवेदी, नगवां ब्लाक के प्रमुख आलोक सिंह, देवी सिंह, महेश पटेल, अवधेश पटेल, सूर्यकुमार कनौजिया, विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।
.jpeg)