देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सोनांचल में बेमौसम बारिश से नष्ट हुई फसलों का आकलन कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के साथ ही कृषकों के कर्ज माफी की मांग को लेकर पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेताओं को सीएम योगी को पत्राचार किया है।
मंच के नेता गिरीश पांडेय ने घोरावल विकास खंड के दर्जनों गांवों में पहुंच कर किसानों की बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हरिहरपुर, ओडौली, इनम, कुसरठ, उमरी, नरैना, दुरावल कला, दुरावल खुर्द, लसडी, चौकड़ा, मसोई गांव में किसानों की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। गिरीश पाण्डेय ने बताया कि मोथा तुफान से हरिहर गांव के किसान अमरेश चंद्र शुक्ला व सुरेश चंद्र शुक्ला का करीब सौ बीघा बासमती धान की फसल नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है। दोनों किसानों द्वारा इस प्राकृतिक आपदा से पूर्व धान की फसल कटवा कर खेत में छोड़ा गया था, खेत में पानी भर जाने से फसल नष्ट हो गई है। इसी तरह ओडौली गांव के विजेन्द्र सिंह और लाल वर्ती सिंह पटेल की पूरी फसल पानी में डूबकर जमींदोज हो गई है। लसड़ी गांव के प्रधान राजेश एवं कमला सिंह ने दावा किया कि उनके गांव में चालीस प्रतिशत से ज्यादा किसानों की फसल बर्बाद हुई है। चोकडी गांव के बच्चा सिंह की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। गिरीश पाण्डेय ने किसानों की हुई क्षति को देखकर गहरी चिंता जताई। कहा कि क्षेत्रीय किसानों में अपने जीवकोपार्जन की चिंता के साथ ही पशुओं को चारे की भी चिंता सताने लगी है। खेत में पानी जमा होने से आगामी रवि की फसल की बुआई पर भी काफी असर पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस प्राकृतिक आपदा में नष्ट हुई फसलों का आकलन कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के साथ ही कृषकों के समस्त कर्ज माफी की मांग किया है। सीएम योगी को ई-मेल के माध्यम से किसान नेता ने पत्र भेजकर इस ध्यान आकृष्ट कराया है।
.jpeg)