देवल संवाददाता, आज़मगढ़। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना को 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में उत्सव का माहौल है। इस ऐतिहासिक अवसर पर आजमगढ़ के हरिऔध कला केन्द्र में “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।
राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वंदे मातरम् सामूहिक गायन एवं स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान दोनों ही स्थानों पर प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने के बाद राष्ट्रगीत के इतिहास पर विशेष सम्बोधन दिया गया।
नगर के हरिऔध कला केन्द्र में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक की उपस्थिति में देखा गया। कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम् पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ने देखा। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अब सभी विद्यालयों में विविध सांस्कृतिक एवं देशभक्ति आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बात दे कि राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर शासन ने एक वर्ष तक चलने वाले चार चरणों में समारोह मनाने की घोषणा की है — प्रथम चरण 07 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के साथ), तृतीय चरण 07 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) और चौथा चरण 01 से 07 नवम्बर 2026 (समापन समारोह) के रूप में मनाया जाएगा।
