संतोष,देवल ब्यूरो,बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज क्षेत्र के जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने दिव्यांगों को माला पहनाकर सम्मानित किया। ततपश्चात उन्हें ट्राई साइकिल वितरित की। ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे के खिलखिला उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार समय-समय पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाकर सम्मान देने का काम कर रही है। सरकार की मंशा है कि कोई भी तबका अपने आप को अपेक्षित महसूस न करे। चाहे वह दिव्यांगों के हक की बात हो या किसानों के हक की बात हो, आयुष्मान योजना सहित अनेक योजनाएं चला करके लोगों को उनका हक दिलाया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है देश में प्रदेश कीअनेक महात्वाकांक्षी योजनाओं को चलाकर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। देश और प्रदेश की सरकार का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा ने की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बड़ा गर्व हो रहा है कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है जो जरूरतमंदों की मदद करती है। चाहे सामूहिक विवाह के माध्यम से गरीब बच्चों की शादी करवाना हो या फिर रोजगार के लिए ऋण दे करके युवाओं को सशक्त बनाना हो हर तरह से हमारी सरकार लोगों के मदद के लिए खड़ी है। समाज कल्याण विभाग के एडीओ चंदन कुमार ने बताया कि विकासखंड कोयलसा के लगभग 60 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई ।शेष लाभार्थी अभी आ रहे हैं और यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहेगा। सभी को ट्राई साइकिल वितरित कर की जाएगी। दिव्यांगकल्याण अधिकारी शांति प्रकाश श्रीवास्तव ने दिव्यांग योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और उन्होंने कहा कि दिव्या विभाग में एक तरह की योजनाएं संचालित हो रहे हैं इसका आप लाभ ले सकते हैं।खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी दिव्यांगों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संतोष यादव हरीश तिवारी नीरज तिवारी आशुतोष चौबे अंकित गुप्ता रामशंकर वर्मा, मनीष सिंह, रिक्खू पटेल, राजू राजभर, रमेश सिंह, संतोष राजभर, रामाश्रय यादव, कवि, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
