संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़ जिले के अतरौलिया के चिश्तीपुर स्थित कैलेश्वर धाम के महंत दिलीप दास ने व स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मंदिर पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सपा नेता सुभाष चंद्र जायसवाल के समर्थन पर राममिलन व सुजीत यादव द्वारा अपने परिवार सहित मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं ।वही महंत म दिलीप दास ने बताया कि राममिलन द्वारा अपने एक चेला सुजीत यादव को मठ में स्थान देकर गुंडा गर्दी की जा रही है। सुजीत यादव यहां पर आतंक मचा दिये हैं।इसके पहले 2018 में राममिलन द्वारा यहाँ के महंत पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया गया।जान से मारने का प्रयास किया गया।उनके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ जेल भी गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने से लेकर प्रशासन तक की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस बात की शिकायत करने पर आज एसडीएम बुढ़नपुर नंदिनी शाह तहसीलदार शैलेश कुमार को बुढ़नपुर सीओ अजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच की व कहा कि अगर तीन दिन के अंदर अतिक्रमण करने वाले द्वारा मंदिर की जमीन को खाली नहीं किया जाता है तो आकर यहां से कब्जा खाली करवा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने बताया कि उनका आरोप गलत है मैंने मंदिर परिषद धर्मशाला मेरे द्वारा किसी को कब्जा करने का प्रोत्साहन नहीं दिया जा रहा है मौके पर आज हल्का लेखपाल ज्योत्सना प्रवीन, थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा सहित है अनेक लोग उपस्थित रहे।
