देवल संवाददाता, इन्दारा। कोपागंज विकास खंड के इंदारा करीमाबाद स्थित मंसूरी समाज कल्याण समिति एवं अपना दल एस कैंप कार्यालय पर मंसूरी समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में भारत के महान राष्ट्रभक्त शहिद हजरत टीपू सुल्तान के जयंती के अवसर पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित लोगों ने हजरत टीपू सुल्तान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस बैठक को संबोधित करते हुए जनाब मुस्ताक अली मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष मंसूरी समाज कल्याण समिति एवं प्रदेश मीडिया सचिव अल्पसंख्यक मंच अपना दल एस ने कहा कि हजरत टीपू सुल्तान जी महान राष्ट्रभक्त एवं हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। इनके द्वारा कई हिंदू मंदिरों को भी बनवाया गया। इन्होंने कभी भी अंग्रेजों से समझौता नहीं किया और देश की आजादी के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। अंग्रेज उनके नाम से कांपते थे इनको शेरे मैसूर के नाम से भी जाना जाता है। हजरत टीपू सुल्तान कहा करते थे। गीदड़ की जिंदगी 100 दिन जीने से बेहतर है। एक दिन शेर की जिंदगी। बैठक में हाजी मंजूर मंसूरी,मुख्तार मंसूरी मुबारकपुर, बदरेआलम,आदिल,सल्लू,दानिश, ओसामा,कोसरी खातून,बेसेंट पाल,सफीक समसूल हक,एहसान मंसूरी,मोहम्मद सगिर मंसूरी,कासिम मंसूरी,हदीस मंसूरी,अब्दुल रहीम मंसूरी,आबिद अली मंसूरी,कौसर अली मंसूरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन हाजी मंजूर आलम साहब ने किया एवं अध्यक्षता बदरेआलम मंसूरी ने किया।
