आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। शहर के व्यस्त बड़ी मस्जिद चौराहे पर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बढ़ते ट्रैफिक दबाव, अव्यवस्था और नियमों की अनदेखी रोकने के उद्देश्य से यह अभियान सुबह से ही शुरू कर दिया गया था।
अभियान की कमान ट्रैफिक एसआई सुनील कुमार तिवारी और एसआई विजय कुमार के हाथों में थी। उनके साथ ट्रैफिक कांस्टेबल शशि कपूर और ज़ुल्फ़ेकार भी मौके पर मुस्तैदी से ड्यूटी करते नज़र आए। टीम ने बिना हेलमेट, गलत पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग, सीटबेल्ट न लगाना और कागज़ातों की कमी जैसे उल्लंघनों पर सख़्त कार्रवाई की।
खबर लिखे जाने तक लगभग 70 चालान काटे जा चुके थे।
इस दौरान एसआई सुनील कुमार तिवारी ने बताया—
> “आज का टारगेट 100 चालान का रखा गया है ताकि लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता आए और सड़क हादसों में कमी हो।”
पूरा चौराहा सुबह से ही पुलिस गतिविधियों से गुलजार रहा। कई वाहन चालकों को मौके पर ही चेतावनी देकर छोड़ा गया, जबकि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई। चौराहे पर टीम की मौजूदगी से जाम की समस्या में भी राहत दिखाई दी।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी तेज़ी से चलाए जाएंगे, ताकि शहर में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके और नियमों के प्रति लोगों में अनुशासन विकसित हो।
