देवल संवाददाता, बलिया में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 27 और 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, तारा निवास गली, सतनी सराय, बलिया में लगेगा। इसका उद्देश्य जनपद के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
इस मेले में रुद्रपुर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, रुद्रपुर, उत्तराखंड की ओर से मल्टीनेशनल कंपनी राठौ स्टीयरिंग प्राइवेट लिमिटेड, बावल, हरियाणा में नौकरी के अवसर मिलेंगे। चयनित उम्मीदवारों को ऑन-जॉब ट्रेनिंग के साथ-साथ निःशुल्क डिप्लोमा पॉलिटेक्निक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स करने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।
इन पदों के लिए योग्यता 12वीं पास, आईटीआई पास या स्नातक है। आवेदकों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।
यह रोजगार मेला सेवायोजन उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की श्रृंखला का हिस्सा है। महिलाओं के लिए यह एक विशेष अवसर है।
