देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सफाई कर्मियों ने बुधवार को बकाया वेतन भुगतान समेत अन्य विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई कर्मियों के कार्य बहिष्कार से अस्पताल के वार्डों में चहुंओर गंदगी फैली रही, जिससे मरीजों समेत उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
तीन माह से बकाया वेतन का तत्काल भुगतान कराने समेत अन्य मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर एल-2 हास्पिटल गेट के समक्ष नारेबाजी किया। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में निजी कंपनी के अधीन काम करने वाले 40 से अधिक कर्मचारियों को तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पैसे के अभाव में वे बच्चों की फीस तक जमा नहीं कर पा रहे है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मियों का बुधवार को सब्र का बांध टूट पड़ा और सभी एकजूट होकर कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। एल-2 के बाहर सभी ने अपने-अपने हांथों में झाडू-पोछा लेकर नारेबाजी किया। सफाई कर्मी राम मनोरथ, दिनेश, शिवकुमारी आदि ने बताया कि सभी कर्मियों का पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रतिमाह 7800 रुपए वेतन के रूप में मिलता है, जो इस महंगाई के हिसाब से काफी कम है। मांग की कि उनके बकाया वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए। साथ ही वेतन में वृद्धि करते हुए 15 हजार रुपए किया जाए। चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक वे अपने कार्य पर वापस नहीं लौटेंगे। इस मौके पर आशा, राजेंद्र प्रजापति, श्यामलता, लीलावती, कलावती, अनीता, शेषमणि, कमली, अवधेश, अनीता, बसुही, शिवकुमार, लल्लन, पंकज आदि मौजूद रहे।
.jpeg)