देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जनजातीय गौरव दिवस पर चोपन नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह में 15 नवंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों में जी-जान से जूटे है। बुधवार को चोपन के रेलवे ग्राउंड में चल रही तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सभी अधिकारी अपनी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें, जिससे कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की
समस्या का सामना न करना पड़े और कार्यक्रम को भव्य और दिव्य तरिके से सम्पन्न कराया जाए। इस दौरान उन्होनें कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त किया, और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होनें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। निर्धारित स्थलों पर पब्लिक शौचालय स्थापित कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक प्लान बेहतर ढंग से बना लिया जाए। वाहन पार्किंग के लिए स्थल का चयन करते हुए वाहन की पार्किगं करायी जाए। वाहन पार्किंग व रूट डायर्वजन की सूचना मीडिया में प्रसारित करायी जाए, जिससे आम जनमानस को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विरा वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे रोहित यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
.jpeg)