टॉयलेट ब्लॉक पर अधूरे निर्माण होने के कारण आए दिन यात्रियों को उठानी पड़ रही है परेशानी
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का महत्वपूर्ण योजना गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में हुआ भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हुआ है। लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों किनारो पर साफ सफाई न होने की वजह से एक्सप्रेसवे के ऊपर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के 49 नंबर पर स्थित टॉयलेट ब्लॉक को निर्माणदाई संस्था ने अधूरा निर्माण करने की वजह से किसानों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टॉयलेट ब्लॉक से निकलने वाले गंदे पानी का स्थाई समाधान निकाला नहीं गया है। जिससे आसपास स्थित किसानों की फसले बर्बाद होने की आशंका बनी हुई है।आसपास के किसानों ने बताया कि आए दिन टॉयलेट ब्लॉक की लैट्रिग बाथरूम जाम हो जाती है। जिससे उनके खेतों में गंदा पानी बहता रहता है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर गन्दगी का अंबार लगा हुआ। रोड के किनारे बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बने हुए एक साल भी नहीं हुआ है।बावजूद इसके रोड कई जगह धंस गई जिसको रिपेयर किया जा रहा । रोड पर झाड़ियों के उग जाने से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।टॉयलेट ब्लॉक पर जगह जगह गन्दगी पसरी है यात्रियों द्वारा बताया गया अक्सर टॉयलेट चोक हो जाता है जिस कारण भारी कठिनाई होती है। टॉयलेट का पानी खुले में ही बहता है जिससे आस पास बदबू फैली है। कर्मचारियों ने बताया कि बार बार टैंक जब भर जाता है पानी निकाला जाता जो रोड के किनारे बहाया जाता है कोई उचित प्रबन्ध न होने के कारण पानी खुले में ही छोड़ दिया जाता है। कैंटीन में साफ सफाई के नाम पर सारा बर्तन बाहर हीधुला जाता है जिससे सारी गंदगी कैंटीन के बगल में बाहर ही फैल जाती हैं और यात्रियों के बदबू से दो चार होना पड़ता है।कैंटीन का पानी रोड के बगल किसानों के खेत में जाता है जिससे किसानों की बोई हुई फसल बर्बाद हो जाती है किसानों द्वारा इसका प्रबन्ध किए जाने की मांग की है
