देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जनपद में संविधान दिवस के अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न रोगों के बढ़ते प्रकोप से निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों में हाट-बाज़ार, टोला–मोहल्लों में सफाई कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वे पॉलिथीन का प्रयोग न करें और घर से निकलते समय झोला साथ रखें।
आज ग्राम प्रधान अनुसूजा मौर्य के नेतृत्व में ग्राम पंचायत एकरामपुर में यादव बस्ती के आसपास, जहां विवाह समारोह होना है, दोनों ओर सड़क किनारे घास की कटाई, झाड़ू लगाकर कचरा हटाना तथा दवा का छिड़काव किया गया। इसी तरह पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान जारी है। अभियान में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
