देवल संवाददाता, गाजीपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसों से सम्बंधित क्षेत्रों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गाजीपुर। रामपुर माझा थाना क्षेत्र के देवकली के पास मालवाहक मैजिक ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली कट के समीप मंगलवार को दिन मे 3:30 बजे के लगभग मोटरसाइकिल से वाराणसी से घर ब्रहमदासपुर मुहम्दाबाद लॊटते समय पटरी के किनारे मालवाहक मॆजिक मे पीछे से टक्कर होने से पंकज कुमार राय उम्र 36 वर्ष पुत्र रवीन्द्र राय की तत्काल घटना स्थल पर मॊत हो गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक मोटरसाइकिल से अपने घर ब्रहमदापुर मुहम्दाबाद लॊट रहा था।पटरी के किनारे माल वाहक मॆजिक पहले से खङा था मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे हेलमेट लगाने के वावजूद शिर तथा चेहरे पर गंभीर चोट आने से तत्काल घटनास्थल पर मॊत हो गयी आधार कार्ड से मृतक के परिजनो को सूचना दी गयी।घटना की सूचना मिलते ही रामपुर माझां के एस आई मोतीलाल व राकेश कुमार यादव ने मॊके पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे लेकर मर्चरी हाउस भेजा। मरदह संवाद के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 116 किमी पर बरेसर थाना के करथौरा गांव के पास कैंटीन के सामने मंगलवार की सुबह किसी अज्ञात वाहन से कुचलकर एक 40 वर्षीया अज्ञात महिला की मौत हो गई। गश्ती टीम की सूचना पर बरेसर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। अज्ञात महिला के हाथ पर बने गोदना पर चुनमुन सिंह लिखा हुआ है। शव के पास पालीथिन में केला पड़ा हुआ था। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इस दौरान हो गया। पुलिस अज्ञात महिला के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। जंगीपुर संवाद के अनुसार थाना अंतर्गत गाजीपुर- जलालाबाद मार्ग पर नसीरपुर नहर पुलिया के पास मंगलवार दोपहर बारह बजे एक बाइक सवार मजदूर को टैंकर ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर घायल मज़दूर को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी भेजवाया जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।और टैंकर चालक को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव निवासी 40 वर्षीय अरविंद कुमार उर्फ इंदल बाइक से बुजुर्गा की तरफ जा रहे थे। तभी बुजुर्गा के तरफ से आ रहे आ रहे तेज़ रफ़्तार टैंकर ने बाइक सवार अरविंद कुमार को टक्कर मार दी। अरविंद कुमार उर्फ इंदल हंसराजपुर बाजार में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम कर परिवार का जीवन यापन करते थे। उनका एक पुत्र भोलू 10 वर्ष व पुत्री संजना 12 वर्ष है। पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। टैंकर चालक पारस पांडेय मंगलवार सुबह परमार्थ फिलिंग स्टेशन नसीरपुर में तेल खाली कर मुगलसराय तेल लेने जा रहा था। गौसपुर बुजुर्गा पहुंचने के बाद उन्होंने छक कर शराब पी लिया। ग्रामीणों के मुताबिक नशे की हालत में उसने अपने टैंकर से कई जगहों पर टक्कर मारा है। नशे में चूर होने के बाद वह टैंकर मोड़कर परमार्थ फिलिंग स्टेशन नसीरपुर वापस आते समय नन्हू इंटर कालेज फिरोजपुर के पास ठेला पर सिंहाड़ा बेच रहे रामपुर जीवन गांव निवासी संजय राजभर पुत्र मिठ्ठू राजभर के ठेले में बीचों बीच टक्कर मार दिया। संयोग अच्छा था की संजय राजभर एक तरफ साइड में खड़ा था जिसे वह बच गया और उसे हल्की चोटे आई है। इसके बाद रंजीतपुर गांव के पास गोदाम से समान लोग कर रहे आदर्श जनरल स्टोर हंसराजपुर के पीकप में साइड से टक्कर मार दिया, जिससे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान उसने अरविंद की बाइक में भी टक्कर मारी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों को पुलिस ने समझा-बुझाकर हो-हल्ला शांत कराया। थाना प्रभारी जंगीपुर अतुल कुमार मिश्रा ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
