आमिर, देवल ब्यूरो ,जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता मे कार्यालय नगर पालिका परिषद जौनपुर में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभासदों को गणना प्रपत्रों के भरने की विधि, वितरण, संग्रहण तथा डिजिटाइजेशन की समस्त प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।
उन्होने सभी सभासदों से अपील की है कि इस कार्य मे सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम सभी नगर निकायों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर हेल्प डेस्क तथा कैंप लगाकर विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के संबंध में गणना पत्र भरने के दौरान आ रही समस्याओें के समाधान करते हुए प्रपत्र भरवाए जा रहा है।
नगर निकायों के द्वारा ई रिक्शा के माध्यम से माइक अनाउंसमेंट कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है और लोगो को जागरूक किया जा रहा है। बीएलओ, वार्ड मेंबर से समन्वय स्थापित करते हुए फॉर्म भरने पर प्रपत्र वितरण इत्यादि का कार्य कराया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ, एईआरओ, नोडल अधिकारी, बीएलओ, को निर्देशित किया कि विशेष पुनरीक्षण कार्य में गति लाते हुए नियमित समीक्षा करते हुए समयबद्व रूप से कार्य पूर्ण करे। साथ ही राजनैतिक दलों तथा आमजनमानस से लोकतंत्र के महापर्व में अपना सहयोग देने की अपील की।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये है, जिसके क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 25 नवम्बर 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त विद्यालय खुले रहेगे जहां पर शिक्षक गण बीएलओ की सहायता करते हुए तीव्र गति से गणना प्रपत्रो के डिजीटाइजेशन के कार्य सम्पादित कराये जाएगे और इस दौरान पठन पाठन के कार्य नही होगें।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, ई0ओ0 पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
