कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत प्रेरक महिला एवं बालिका की पहचान एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम कराया गया जिसके अंतर्गत प्रेरक महिलाओं शिक्षिकाओं एवं छात्रों का सम्मान किया गया। प्रमुख रूप से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर पालिका परिषद टांडा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इनामीपुर, राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब टांडा, राजकीय बालिका हाई स्कूल बसिया, राजकीय हाई स्कूल डिहवा मोहिउद्दीनपुर, राजकीय बालिका हाई स्कूल बडेपुर, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज विद्युत नगर टांडा बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, रामनाथ परमात्मा प्रसाद इंटर कॉलेज पतौना आदि विद्यालयों में शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर में प्रेरक महिला एवं बालिका की पहचान एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती सुमन वर्मा प्रवक्ता संस्कृत तथा प्रेरक छात्रा के रूप में सुमैया खातून कक्षा 12 को विद्यालय का कार्यभार देख रही श्रीमती पुष्पा देवी द्वारा सम्मानित किया गया श्रीमती सुमन वर्मा बहुमुखी प्रतिभा की धनी है वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर की गौरवशाली इतिहास की पूरा छात्र के रूप में तथा कालांतर में एक शिक्षिका के रूप में साक्षी रही है उनके नेतृत्व में बच्चों ने अनेक जनपद स्तरीय ट्राफियां एवं सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं प्रेरक छात्र के रूप में सुमैया खातून अत्यंत प्रतिभावान छात्र है कक्षा में प्रथम स्थान पाने के साथ ही वह विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबंध भाषण वाद विवाद में अग्रणी रहती है विगत दिनों में मिशन शक्ति 5.0 के तहत उन्होंने एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य की भूमिका का निर्वहन भी किया था इसके साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में मिशन शक्ति 5.0 के कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहा है इसके साथ ही बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में भी प्रेरक छात्राओं को सम्मानित किया गया। राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब एवं बसिया में भी प्रेरक शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का सम्मान किया गया।
