देवल संवाददाता, बलिया ,बैरिया तहसील में सहायक निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य मतदान केंद्रों के संभावित विभाजन पर चर्चा करना था, जिसके तहत बैरिया विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 400 पोलिंग बूथ होंगे।
एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी चुनावों के लिए बूथों का समायोजन अब 1200 मतदाताओं के मानक पर किया जाएगा। इस नए मानक के आधार पर, बैरिया विधानसभा में 18 नए बूथ बनाए जाएंगे, जिससे कुल बूथों की संख्या 382 से बढ़कर 400 हो जाएगी।
नए संभावित बूथों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 10 नवंबर को किया जाएगा। इसके बाद सभी राजनीतिक दलों से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। प्राप्त शिकायतों और सुझावों के निस्तारण के लिए 18 नवंबर को वर्तमान संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य और सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक और बैठक आयोजित की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि आगामी एक जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर बैरिया विधानसभा की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसके तहत, गणना अवधि चार नवंबर से चार दिसंबर तक निर्धारित की गई है।
दावे और आपत्तियां नौ दिसंबर से आठ जनवरी तक प्राप्त की जाएंगी, जिनका निस्तारण नौ दिसंबर से 31 जनवरी तक होगा। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन सात फरवरी को किया जाएगा। डीएम ने सभी दलों से इस पूरी प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग की अपील की है, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें।
