देवल संवाददाता, बलिया राष्ट्रीय सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर रविवार को बलिया के गड़वार स्थित वृद्धा आश्रम में विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के तत्वावधान में संपन्न हुआ। दीवानी न्यायालय के जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनिल झा इसके मुख्य अतिथि रहे।
अपने संबोधन में जिला न्यायाधीश अनिल झा ने विधिक सेवा दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य समाज के कमजोर और असहाय वर्गों तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित करने के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से सेवा भाव से कार्य करने और जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री झा ने वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की। उन्होंने उनका हालचाल जाना, उनसे संवाद किया और उनके सुख-दुख साझा किए। कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने भी बुजुर्गों की सेवा और सम्मान का संकल्प लिया।
इस दौरान अजीत कुमार, भूपेंद्र सिंह, रुक्मिणी सिंह, दया शंकर, राकेश सिंह, इंद्रजीत सिंह किन्नू सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।
