देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं को गणना प्रपत्र फार्म के वितरण की प्रगति का रविवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने घोरावल विधानसभा के बूथ संख्या 65 खरूआव पहुंच कर जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने उप जिलाधिकारी घोरावल को निर्देशित करते हुए कहा कि गणना प्रपत्र के वितरण का कार्य दो-तीन दिवस में शत प्रतिशत होना सुनिश्चित किया जाए। बीएलओ की सहायता के लिए अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों का सहयोग लेकर गणना प्रपत्र फार्म वितरित कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, इस दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से गणना प्रपत्र फार्म के वितरण के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गणना प्रपत्र फार्म का वितरण कराया जा रहा है। मौके पर उप जिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
.jpeg)