देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के थाना सिधारी में दर्ज दुष्कर्म के गंभीर मामले में वांछित चल रहा आरोपित आदर्श गुप्ता को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के निर्देशन में बनी टीम ने पानागढ़ बाज़ार (जिला वर्धमान) में दबिश देकर आरोपित को पकड़ने में सफलता पाई।
थाना सिधारी, जनपद आज़मगढ़ पर पंजीकृत मुकदमे में नामित अभियुक्त आदर्श गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम बिहरोजपुर, थाना सिधारी, जनपद आज़मगढ़ (वर्तमान निवास – रेल कॉलोनी, नतुन पाड़ा, पानागढ़ बाजार, थाना काक्सा, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल) लंबे समय से फरार चल रहा था।
इस मामले की विवेचना थाना मुबारकपुर प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय द्वारा की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई। इसी क्रम में उ0नि0 नीरज कुमार शुक्ल पुलिस टीम के साथ 21नवम्बर को फरार आरोपी की तलाश में पश्चिम बंगाल रवाना हुए।
गुप्त सूचना के आधार पर 23 नवम्बर को पानागढ़ बाजार, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) से अभियुक्त आदर्श गुप्ता को पुलिस टीम ने दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए अभियुक्त को संबंधित माननीय न्यायालय प्रेषित किया है।
