बरदह, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बरदह पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। दिनांक 04.11.2025 को वादी विपिन पुत्र स्व0 स्वामीनाथ निवासी ग्राम हदिसा दयालपुर द्वारा थाना बरदह पर सूचना दी गई कि दिनांक 03.11.2025 को समय करीब 08.00 बजे रात्रि में गांव के प्रभु राजभर, विशाल राजभर, धर्मेन्द्र राजभर एवं अन्य साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डण्डे से वादी व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं। इस संबंध में थाना बरदह पर मु0अ0सं0 338/25 धारा 109/115(2)/351(3)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनांक 05.11.2025 को उ0नि0 धर्मदेव यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्रिवेणी मोड़ से अभियुक्तगण 01. प्रभु राजभर पुत्र शंकर, निवासी ग्राम हदिसा दयालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 02. विशाल राजभर पुत्र प्रभु, निवासी ग्राम हदिसा दयालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 03. धर्मेन्द्र राजभर पुत्र करिया, निवासी ग्राम हदिसा दयालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को समय 05.15 बजे गिरफ्तार किया गया।
