कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर जिले के थाना महरुआ क्षेत्र में मंशापुर ज्वैलर्स की दुकान में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। महरुआ थाना पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चोरी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आभूषण, नकदी तथा घटना में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य हेतु टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है।
दुकान की दीवार काटकर की थी चोरी
वादी मुकेश सोनी निवासी पैतीपुर की तहरीर पर बीते दो नवंबर को दर्ज मुकदमे में बताया गया था कि एक नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार काटकर अंदर घुसते हुए तिजोरी का लाकर तोड़ लिया था और सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान पार कर दिया था। मामले में थाना महरुआ में एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमों को लगाकर जांच शुरू की गई थी।
चार आरोपी दबोचे, गलाए गए आभूषण भी बरामद
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भीटी के नेतृत्व में गठित टीमों ने तकनीकी एवं सर्विलांस की मदद से चोरी में शामिल विशाल पुत्र राम प्रसाद, राजकरन उर्फ करिया पुत्र मुनिराम, विवेक कुमार पुत्र मिश्री लाल, रामपाल अग्रहरि पुत्र स्व. संतप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगाई थी और पूरी तिजोरी खाली कर ली थी। चांदी के आभूषण उन्होंने रामपाल को बेच दिए थे, जिसने उन्हें गलाकर ईंट का रूप दे दिया था।
80 हजार नकद सहित भारी मात्रा में जेवरात बरामद
पुलिस ने उनके कब्जे से 80,000 रुपये नकद, 1.640 किग्रा पीली धातु, 4.966 किग्रा सफेद धातु तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया है।
अपराध इतिहास भी आया सामने
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पहले भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज पाए गए। इनमें चोरी, लूट, हत्या एवं एससी/एसटी एक्ट सहित कई जघन्य अपराध शामिल हैं।
पुरस्कार की घोषणा
चोरी की घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर के नेतृत्व में महरुआ पुलिस, एसओजी/स्वाट एवं सर्विलांस सेल को पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में भरोसे का माहौल बना है और व्यापारियों ने राहत की सांस ली
