देवल संवाददाता, आजमगढ़।मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अभियान के तहत आजमगढ़ में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को संबोधित 19 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से दिया। भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने बताया कि देश और प्रदेश मे दलितों,आदिवासियों,पिछड़ों, महिलाओं,अल्पसंख्यकों के ऊपर उप्र में लगातार किए जा रहे! अत्याचार, बलात्कार, हत्या, छेड़खानी, जातीय, धार्मिक उत्पीड़न, मावलिंचिंग, बुलडोजर संस्कृति, दयनीय कानून व्यवस्था तथा किसानों, मजदूरों, गरीबों की जटिल समस्याओं को लेकर आज प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया।
प्रमुख मांगो में संविधान के संरक्षक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंका जाना,राय बरेली में हरिओम वाल्मीकि की मावलिंचिंग में हत्या,हरियाणा के एडीजी पुरन कुमार द्वारा जातीय उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या की घटना,लखनऊ की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार,उन्नाव में सामंतों द्वारा 14 वर्षीय ऋतिक यादव की हत्या,लखनऊ में रामपाल को सवर्ण सामान्तियों द्वारा पेशाब चटवाने की घटना,बरेली और प्रदेश के अन्य स्थानों पर अल्पसंख्यकों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करने जैसी घटनाओं पर भाकपा ने मांग किया है कि इन घटनाओं की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को कटघरे में बंद करके पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले।
उप्र किसान सभा के अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि बेमौशम हुई बारिश से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुवावजा प्रति एकड़ पचास हजार रुपए दिया जाए।किसानों के लिए तत्काल खाद,बीज,बिजली,पानी सुलभ कराया जाए।किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए।किसानों,मजदूरों को दस हजार रुपए बुढ़ापे की पेंशन दी जाए।
खेत मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष खरपत्तू राजभर ने कहा कि जॉब कार्ड के बजट को बढ़ाया जाए,खेत मजदूरों को आवास के लिए 15 डिसमिल भूमि उपलब्ध कराई जाए,गरीबों की से साजिशन छीने गए जल,जंगल,जमीन को वापस किया जाए,सोनभद्र में खनन हादसे की जांच कराई जाए और मृतकों एवं घायलों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।
प्रदर्शन,ज्ञापन में इम्तेयाज बेग,जियालाल, दुर्बली राम,राम अवध यादव,गुलाब मौर्य,हरिगेन,चंद्रशेखर पाण्डेय,मखडू राम,दयाराम, त्रिलोकी नाथ,खरपत्तू राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
