देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से वृहस्पतिवार को पुरुष नसबंदी पखवाडा सारथी वाहन को रवाना किया गया। सीएमओ डा पंकज कुमार राय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बकायदे हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
सीएमओ ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यकम के तहत 21 नवंबर से आगामी 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के सभी ब्लॉकों के सीएससी व पीएससी क्षेत्र में सारथी वाहन के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सीएमओ डा राय ने बताया कि उक्त अभियान के दौरान समस्त ब्लाकों में 30 दिसम्बर तक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। पखवाडा के दौरान समस्त ब्लाकों में पुरूष नसबन्दी कैम्प का आयोजन किया गया है। पुरूष नबसबन्दी कराने पर लाभार्थी को तीन हजार रूपए एवं प्रेरक को चार सौ रूपए प्रदान किया जाएगा। बताया कि आम जनमानस को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करते हुए सूचित किया जाता है कि उक्त कैम्प में प्रतिभाग कर कैम्प में दी जा रही सेवाओ का लाभ लें। सीएमओ ने बताया स्वास्थ्य एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से ही होगा, हमारा सपना साकार इसी स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें गुरुवार को 24 सारथी वाहन को नगर में जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं हर सीएससी पर तीन-तीन सारथी वाहन के द्वारा जागरूक किया जाएगा। इस मोके पर नोडल आरसीएच डॉ गुलाब प्रसाद, डीआईओ डॉ गिरधारी लाल, एसीएमओ डॉ प्रेम नाथ, नोडल डॉ गुरु प्रसाद, आलोक कुमार, संजय आदि मौजूद रहे।
.jpeg)