देवल संवाददाता, बुढ़नपुर (आजमगढ़)। नगर पंचायत बुढ़नपुर में भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष धर्ममणि पाण्डेय के आवास पर शनिवार की देर शाम संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ रात्रि भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं की भूमिका और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष कोयलसा रुद्र प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह, अशोक मिश्र, मनोज सिंह, एडवोकेट राघवेंद्र पाण्डेय, मण्डल उपाध्यक्ष धर्ममणि पाण्डेय, अमरेंद्र सिंह दिवाकर, राजेश्वरी मिश्र, चंडी मणि पाण्डेय, आनंद गुप्ता (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जीएसएस पीजी कॉलेज कोयलसा) सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने आपसी सौहार्द्र और एकजुटता का परिचय देते हुए रात्रि भोज का आनंद लिया।
