देवल संवाददाता, गाजीपुर। दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवम्बर को हुए बम ब्लास्ट मामले मे मारे गये 12 निर्दोष लोगो के दोषी आतंकवादियो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उ.प्र. अधिवक्ता परिषद गाजीपुर के तत्वाधान मे कैन्डिल जलाकर विरोध प्रदर्शन बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सरयू पाण्डेय पार्क में किया गया। इस कार्यक्रम में सभी आमजन व नागरिको ने इस घटना की घोर निन्दा करते हुए मारे गये सभी लोगो के प्रति संवेदना प्रकट किया और इस जेहादी आतंकवाद कांे जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष सुधाकर राय ने बताया कि 10 नवम्बर को हुए जेहादी आतंकवाद का हम घोर निन्दा करते है दिल्ली के लाल किले के पास हुए इस कार बम ब्लास्ट मे मारे गये सभी लोगो की आत्मा की शान्ति के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित सरयू पाण्डेय पार्क मे श्रद्धांजलि सभा कर आक्रोश व्यक्त किया। इस घटना के दोषी जेहादी डाक्टरो का हम विरोध करते है और इस आतंकवादी घटना को लेकर हम देशवासियो मे एक आक्रोष पनप रहा है। इस बीच पाकिस्तान मुर्दाबाद व जेहादी डाक्टर मुर्दाबाद के नारे से पूरा परिसर गुंज उठा। इसी क्रम मंे राजकुमार सिंह ने बताया की समय रहते इन जेहादी डाक्टरो का इलाज नही किया गया तो ये हमारे लिए नाशुर बन जायेगे ऐसे जेहादी डाक्टरो का विरोध कर इन्हे फांसी की सजा दिया जाना चाहिए और इसके जन्मदाता पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है। इस पर जिला पंचायत सदस्य शैलेष राम ने बताया कि हम भारत देश के नागरिको मे इस घटना से सभी लोगो मे आक्रोष है सभी देशवासियो का खुन खौल उठा है, इस घटना के जिम्मेदार जेहादी डाक्टरो की फौज को जड़ से उखाड़ फेकेने का आहवाहन किया। कार्यक्रम मे कृपाशंकर राय ने बताया कि हम देश के लोगो के साथ इस तरह की घटना पर सख्त कार्यवाही करते हुए न्यायालय से अनुरोध करते है कि इस घटना मे शामिल आतंकवादियो को शीघ्र फांसी देकर देश की जनता के साथ न्याय करने की अपील की है और इस घटना मे मारे गये देशवासियो को प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस कार्यक्रम मे आये सभी नागरिको ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की गयी। जिसमे मानू जी,, पूर्व कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष शकर यादव, अधिवक्ता शशिज्योति पाण्डेय, रूद्रकुमार, राजेश श्रीवास्तव, अजय कुमार तिवारी, रामकुमार राय, गोपाल राय, आशुतोष उपाध्याय, सत्यप्रकाश यादव, रमेश बिन्द, रीना त्रिपाठी, अजय शांकर, अखिलेश ंिसह, जयप्रकाश, मारूति राय, सदीप वर्मा, जामवंत राम, रामअवतार सहित दर्जनो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कैण्डिल जला कर अधिवक्ताओ ने वयक्त किया आक्रोष लगाये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
नवंबर 13, 2025
0
Tags
