आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की उपस्थिति में कार्यालय खंड विकास अधिकारी सिरकोनी परिसर में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ और सुपरवाइजर को विस्तार से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में जानकारी प्रदान किया।
उन्होंने उपस्थित बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से गणना प्रपत्र वितरण की प्रगति, बीएलओ ऐप पर फीडिंग आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी बीएलओ शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण सुनिश्चित करें तथा वितरण के पश्चात गणना प्रपत्र के संग्रहण का भी कार्य सुनिश्चित करेंगे जिससे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में कोई विलंब न हो।जिलाधिकारी ने ऐसे बीएलओ जिन्होंने गणना प्रपत्र वितरण में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें प्रोत्साहित किया, वहीं जिनकी प्रगति अपेक्षाकृत कम है, उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें बेहतर कार्य हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी बीएलओ से अपील किया कि वे उत्साहपूर्वक, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में अपना सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
.jpeg)