कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर रबी 2025-26 के लिए जनपद में खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी दी। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदेय स्थलों की सूची भी प्रकाशित कर दी गई।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर चना, मटर, मसूर, राई-सरसों व गेहूं का अनुदानित बीज उपलब्ध है। शरदकालीन गन्ने के साथ सरसों की सहफसली के लिए चार किलोग्राम तथा मसूर की सहफसली के लिए आठ किलोग्राम प्रति हेक्टेयर निःशुल्क बीज दिया जा रहा है। सरसों के 2070 व चना के 400 मिनीकिट अभी वितरण के लिए मौजूद हैं। अनुदानित गेहूं बीज की कुल दर 4680 रुपये प्रति कुंटल है, जिसमें आधा अनुदान सरकार वहन कर रही है। इसी तरह चना, मटर, मसूर व सरसों के बीज भी आधे अनुदान पर उपलब्ध हैं।खाद की स्थिति पर जिलाधिकारी ने कहा कि नवंबर तक यूरिया का लक्ष्य 9385 मीट्रिक टन था, जबकि 16266 मीट्रिक टन पहुंच चुका है। वर्तमान में सहकारिता व निजी क्षेत्र में यूरिया 12491, डीएपी 2484, एनपीके 3186, एसएसपी 7092 व एमओपी 248 मीट्रिक टन स्टॉक है। उर्वरक संबंधी शिकायतों के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में हेल्पलाइन 9455485475 स्थापित की गई है।कृषकों से अपील की गई कि विकास खंड के बीज भंडार से पीओएस मशीन पर अंगूठा लगवाकर पर्ची लें, कृषक अंश जमा कर बीज प्राप्त करें। स्वायल हेल्थ कार्ड बनवाएं, संतुलित उर्वरक प्रयोग करें तथा खाद-बीज की तौल कर रसीद जरूर लें। घाटतौली पर मुकदमा दर्ज होगा।
रबी फसलों के लिए बीज-खाद की भरपूर व्यवस्था, मतदेय स्थलों की सूची प्रकाशित
नवंबर 10, 2025
0
Tags
