देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को हुई छिनैती की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
बीते 13 नवम्बर को थाना सिधारी क्षेत्रान्तर्गत हुई छिनैती की घटना का पुलिस द्वारा त्वरित अनावरण करते हुए, पुलिस मुठभेड़ में सम्मिलित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस सफल कार्यवाही ने न केवल अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाई, बल्कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस उल्लेखनीय सफलता में क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी सिधारी एवं थाना प्रभारी रानी की सराय, चौकी प्रभारी रोडवेज व उनकी समस्त टीम द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई। उत्कृष्ट नेतृत्व, सतर्कता एवं पुलिसिंग कौशल के प्रदर्शन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने उपरोक्त अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई अपराधियों में भय तथा आमजन में विश्वास की भावना को और मजबूत करती है। जनपद पुलिस भविष्य में भी अपराध नियंत्रण एवं जनता की सुरक्षा हेतु ऐसे ही दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करती रहेगी।
