देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में लेखपालों का प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर पालिका कम्युनिटी हाल मऊ में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को राजस्व संहिता की सभी धाराओं का गहनता से अध्ययन करते हुए उसमें दी गई नियमावली के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लेखपाल राजस्व विभाग की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं एवं आपके द्वारा लगाए गए रिपोर्ट के अनुसार ही उच्च अधिकारी अपनी अग्रिम कार्यवाही करते हैं। इसलिए आप सभी लोग जो भी रिपोर्ट लगाते हैं पहले उसका गहनता से जांच करें एवं सही रिपोर्ट लगाये। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण हेतु लेखपालों को दोनों पक्षों की शिकायतो का गहनता से जांच करने के उपरांत ही रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए,जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हो सके एवं विवाद का कारण न बने। इसके पूर्व मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश द्वारा सभी लेखपालों को राजस्व संहिता में उल्लेखित विभिन्न धाराओं के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने राजस्व संहिता की धारा 38 के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस धारा में अगर लेखपाल अगर कोई रिपोर्ट लगाते हैं तो वह धारा 38 के बारे में गहनता से जाने एवं इसमें उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार ही अपनी रिपोर्ट लगाये। इसके अलावा उन्होंने लोक सुधार एवं लिपकीय त्रुटि में कितने समय के अंदर रिपोर्ट भेजते हैं के बारे में लेखपालों से जानकारी ली एवं धारा 38 में उल्लेखित विभिन्न प्रावधानों के बारे में सभी लेखपालों को अवगत कराया। मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा धारा 24 जो सीमा विवादों का निपटारा से संबंधित है को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें एवं ज़रूरतें धारा 24 की होती है। इसलिए सभी लेखपाल धारा 24 के अंतर्गत जो भी रिपोर्ट लगाते हैं उसका गहनता से जांच करें एवं तभी रिपोर्ट लगाये। उन्होंने कहा कि पैमाइश की किताबों का अध्ययन गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें एवं जब भी फील्ड बुक बनाएं किताब में दी गई नियमावली के अनुसार ही बनाएं। इसके अलावा मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा नियम 26, धारा 38, धारा 116 सहित राजस्व संहिता में उल्लेखित विभिन्न धाराओं से लेखपालों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि जो भी लेखपाल नियम एवं कानून से चलेगा वह किसी भी व्यक्ति द्वारा आरोप लगाए जाने पर उसका सही उत्तर दे पाएगा। इसलिए नियमों एवं कानून के बारे में गहनता से पढ़ें एवं उसके अनुसार कार्य करें। जितने भी लेखपाल रिपोर्ट लगाते हैं वह रिपोर्ट लगाने से पूर्व खुद मौके पर जाएं एवं मामले की जांच करने के उपरांत ही अपनी रिपोर्ट समय सीमा के अंदर लगाए।प्रशिक्षण के दौरान ई डिस्टिक मैनेजर आशीष मिश्रा सहित लेखपाल उपस्थित रहे।
