देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कृषि भवन एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कृषि भवन स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान,वरिष्ठ सहायक परमहंस यादव,वंदना सिंह आज निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाई गई। इसके अलावा वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार प्रजापति एवं जयेंद्र द्विवेदी दिनांक 6 नवंबर से अनुपस्थित मिले। अमित कुमार यादव कनिष्ठ सहायक भी दिनांक 1 नवंबर से अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा हरेंद्र यादव वाहन चालक भी अनुपस्थित पाए गए। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्राविधिक सहायक ग्रुप बी संजय मौर्य,कनिष्ठ सहायक कमलेश कुमार यादव,उमेश यादव तथा राधेश्याम सिंह अनुपस्थित पाए गए। वाहन चालक संदीप कुमार दिनांक 3 नवंबर से अनुपस्थित पाए गए। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक आशुतोष शुक्ला अनुपस्थित मिले। भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मानचित्रकार सुनील कुमार गुप्ता अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान चीफ कैशियर राज बहादुर यादव अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर दो स्थापना एवं एक संविदा कार्मिक उपस्थित पाए गए।कार्यालय निरीक्षण के दौरान इतनी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों दिए। साथ ही संतोषजनक स्पष्टीकरण ना होने पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालय अध्यक्षों को समय से कार्यालय उपस्थित रहते हुए अन्य कर्मचारी की भी समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कार्यालय में समय से उपस्थिति सुनिश्चित न होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा आगे भी उपस्थिति को लेकर औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।
