देवल संवादाता,वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन से शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही बनारस-खजुराहो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई, वैसे ही प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव का जयघोष किया। इसके साथ ही ट्रेन रवाना हो गई। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर ट्रेन में सफर करने वाले लोगों का अभिवादन किया।
आठ कोच वाली स्पेशल ट्रेन से पहले दिन 500 से ज्यादा लोगों ने सफर किया। सुबह 8. 41 बजे बनारस से निकली ट्रेन प्रयागराज, चित्रकूट धाम, महोरा, बांदा होते हुए शाम 4.15 बजे खजुराहो पहुंची। यह सफर आठ घंटे में पूरा हुआ। सफर में हर स्टेशन पर संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर ट्रेन से सफर करने वाले लोगों का स्वागत किया।
बनारस रेलवे स्टेशन पर ऐसा पहली बार हुआ जब प्रधानमंत्री ने किसी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर प्रधानमंत्री सुबह 8.16 बजे पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ट्रेन के सी एक कोच में बैठे स्कूली छात्र-छात्राओं से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। इससे पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का बनारस रेलवे स्टेशन परिसर में आने पर स्वागत किया।
शिक्षाविद, युवा और खिलाड़ी भी पहुंचे: बनारस रेलवे स्टेशन पर लोगों में उत्साह देखने को मिला। प्लेटफाॅर्म नंबर 6 से 8 तक 800 से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई थीं जिस पर भाजपा नेताओं, चिकित्सकों, पार्षद, शिक्षाविद, युवाओं, खिलाड़ियों सहित अन्य लोगों को बैठाया गया था।
बनारस से चलने वाली यह आठवीं वंदे भारत ट्रेन, पहले दिन 400 लोगों ने की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस स्टेशन से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेलवे स्टेशन परिसर में आने पर स्वागत किया। यह बनारस से चलने वाली आठवीं ट्रेन बन गई है। आठ कोच वाली इस उद्घाटन स्पेशल ट्रेन में पहले दिन 400 से ज्यादा लोगों ने सफर किया। सुबह 8.41 बजे बनारस से निकली ट्रेन शाम 4.30 बजे खजुराहो पहुंची। वहां दो घंटे रुकने के बाद वापस बनारस के लिए रवाना हुई। वापसी में बनारस से पहले 5 किमी दूरी तय करने में तीन बार ट्रेन को रोकना पड़ा।
काशी से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें
n ट्रेन नंबर 02582/02581 वाराणसी-खजुराहो-वाराणसी
n ट्रेन नंबर 22415/22416-वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
n ट्रेन नंबर 22435/22436 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
n ट्रेन नंबर 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी
n ट्रेन नंबर 22489/22490 वाराणसी-मेरठ-वाराणसी
n ट्रेन नंबर 22345/22346 गोमतीनगर-वाराणसी-पटना
n ट्रेन नंबर 20887/20888 वाराणसी-रांची-वाराणसी
n ट्रेन नंबर 20175/20176 वाराणसी-आगरा कैंट-वाराणसी
पीएम के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों-अफसरों की रही मौजूदगी
मेयर अशोक कुमार तिवारी, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अशोक कुमार पांडेय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं, अफसरों में कमिश्नर एस राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीएम सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी वंदे भारत : आयुष मंत्री
आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। यह ट्रेन भगवान शिव की नगरी वाराणसी को भगवान श्रीराम के वनवास स्थल चित्रकूट से जोड़ेगी। वाराणसी से चित्रकूट धाम के लिए अब तक कोई सीधी रेल सेवा नहीं थी। इस कारण श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ती थी। ज्यादा समय लगता था। महंगी यात्रा होती थी। वंदे भारत की शुरुआत से दोनों तीर्थ स्थलों के बीच यात्रा सुगम, सुविधाजनक और तीव्र हो जाएगी
बोले - सुखद रहा मार्ग
काशी में प्रधानमंत्री ने जिस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई उससे खजुराहो तक की यात्रा की है। पहली ऐसी ट्रेन है जिससे विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट धाम जाने की राह आसान होगी। - रेनू, वाराणसी
वंदेभारत से पहली बार सफर किया। निश्चित तौर पीएम की इस पहल से काशीवासियों को खजुराहो में मंदिरों के महात्म जानने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री को बधाई। - वंदना, गिलट बाजार
पर्यटकों का काशी से प्रयागराज, चित्रकूट, खजुराहो तक का सफर और आसान हो जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
