देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए मोबाइल फोन को पुलिस की टीम ने बरामद कर संबंधित व्यक्तियों को वापस कर दिया। चुर्क पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने 101 मोबाइल फोन का वितरण संबंधित व्यक्तियों में किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम तथा आमजन को तकनीकी माध्यम से न्याय दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सर्विलांस सेल, एसओजी टीम तथा जनपद के समस्त थानों की संयुक्त
टीमों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल किया है। पुलिस टीम ने पोर्टल के माध्यम से तकनीकी ट्रेसिंग कर 101 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया। बरामद मोबाइल फोन को वास्तविक स्वामियों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सुपुर्द कर दिया गया।
.jpeg)