संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मण्डल आजमगढ़ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया ।
बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह के आह्वान पर आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष बीर भद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकार मान्यता प्राप्त , विज्ञापन समिति में एसोसिएशन के दो प्रतिनिधि को शामिल करने, ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं के लिए आयोग का गठन करने, एसोसिएशन हेतु दारुल सफा में अथवा ओसीआर में आवासीय कार्यालय हेतु भवन आवंटित करने, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर मान्यता के लिए प्राविधानों में संशोधन करके मान्यता प्राविधानों में आने वाले ग्रामीण पत्रकारो को परिवहन, चिकित्सा , चिकित्सा जैसी मूलभूत की सुविधा उपलब्ध कराने,गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को चिकित्सा सुविधा हेतु प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मण्डल अध्यक्ष बीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। यह देश के अन्य प्रांतों में भी अपना विस्तार कर रहा है। हम सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जनता से जुडी खबरों को अपनी लेखनी के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे में सरकार को हमारी मांगों को सहानभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के हित में संघर्ष जारी रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी, बृजभूषण उपाध्याय, कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रदीप कुमार राय, संतोष कुमार मिश्र,आसीत कुमार श्रीवास्तव ,जीत बहादुर सिंह,नायाब यादव, ओंमकार नाथ मिश्र, प्रभात कुमार सिंह,नीरज चौरसिया, अशोक विश्वकर्मा, रविन्द्र मिश्र, अखिलेश चौवे, अरुण कुमार पाण्डेय, रुपेश तिवारी,सी बी भास्कर, महेंद्र सिंह, अजय सिंह, अच्युतानन्द तिवारी, संजीव कुमार सिंह, अर्पित मिश्र, भूपेंद्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार सिंह,मु शमीम, प्रदीप कुमार वर्मा, सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
