संतोष,देवल ब्यूरो,अतरौलिया शिक्षा क्षेत्र के सेल्हरापट्टी मैदान में बुधवार को दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद राजभर, जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ और पंकज मौर्या खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अतरौलिया जगदीश यादव ने की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर व कबूतर उड़ाकर किया किया। प्रतियोगिता में अतरौलिया विकासखंड के चार मंडलों भगतपुर, लोहरा, अतरौलिया और बढ़या के बालक एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक सुरेंद्र यादव और एआरपी राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक मंडली के अध्यक्ष राजेश कुमार ने खेलों का सफल संचालन सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद राजभर ने कहा कि बच्चों में खेल भावना और अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को निखारते हैं बल्कि बच्चों में टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।
वहीं विशिष्ट अतिथि राजीव पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करना है। प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन आज़मगढ़ के सभी ब्लाकों में किया जाता है। इसके बाद जनपद स्तरीय, मंडल स्तरीय प्रतियोगिता भी होगी। खेल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास का अहम माध्यम हैं, इसलिए हर विद्यालय को खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
इस मौके पर राज नारायण पांडेय, अवनीश पांडेय, मनोज सिंह, विजय यादव, अनिल कुमार, गोविंद लाल, अशोक यादव,भगवान मणि त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, संतोष यादव, आलोक पांडेय, अजीत पांडेय, यशपाल एवं शिव गोविंद दुबे सहित क्षेत्र के अनेक शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
