देवल संवाददाता, गाजीपुर। रविवार को अपने प्रदेश कमेटी UPMSRA व आल इंडिया फेडरेशन FMRAI के आवाहन पर उत्तरप्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (UPMSRA) गाजीपुर यूनिट में केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग पर थोपे गए 4 श्रम संहिताओं का कड़ा विरोध करने के लिए एक आपातकालीन विशेष आम सभा का आयोजन किया गया, जिसको संबोधित करते हुए संयुक्त महासचिव साथी आर.एम. राय ने श्रम संहिता के नुकसानों पर विस्तार से चर्चा की और 24 नवंबर से 26 नवंबर तक ब्लैक बैच पहनने का सुझाव दिय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मो0 अफ़ज़ल ने दवा प्रतिनिधियों को मिले अधिकार पर कुठाराघात होने की घोर निंदा करते हुए एकजुट होकर संघर्ष का आवाहन किया और बताया कि आगामी 24 नवंबर को डीएम के माध्यम से पीएम और श्रम मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। आकस्मिक आम सभा मे कुल 50 सदस्यों ने भाग लिया जिसमे साथी फहीम मोहसिनी, अशोक जैन, आनद जायसवाल, संजय कुमार, हेमंत कुमार, संजय विश्वकर्मा, निकेत तिवारी, हरिशंकर गुप्ता, पंकज सिंह, रामजीत शर्मा, कृष्णा शर्मा, हिम्मत राय, शेखर राय, सौरभ गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, हेमंत विशाल, एम0 पी0 राय, राजू चौरसिया, सलीम खान, रामप्रवेश यादव, इत्यादि समेत साथीगण मौजूद रहे। अध्यक्षता साथी चन्दन राय व संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया।
उत्तरप्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ने चार श्रम संहिताओं का किया विरोध
नवंबर 23, 2025
0
Tags
