पद्माकर, देवल संवाददाता, आजमगढ़। गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता विजयानंद मौर्य ने बताया कि उनकी 11 वर्षीय बेटी के बाएं गाल पर सूजन होने पर एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डॉक्टर के परामर्श पर सिविल लाइन स्थित अथर्व डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच कराया। जहां लगभग एक हफ्ते बाद जांच रिपोर्ट लेने पहुंची अधिवक्ता की पत्नी को गाल की बजाय छाती में कैंसर होने की रिपोर्ट दी गई। आरोप है कि उनकी पत्नी ने जब डायग्नोस्टिक सेंटर पर रिपोर्ट को लेकर पूछताछ की तो उनकी पत्नी को अपशब्द कहें गए और बदसुलूकी करते हुए जबरन रिपोर्ट छीन कर दूसरी रिपोर्ट दे दी गई। पीड़ित अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि इस तरह से अथर्व डायग्नोस्टिक सेंटर पर आए दिन जनता को झूठी फर्जी रिपोर्ट देकर लूटा जा रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से अथर्व डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई करते हुए सील करने की मांग की है।
