देवल संवाददाता, आजमगढ़। शासन के निर्देश पर जिले में लाउडस्पीकरों की ध्वनि सीमा को नियंत्रित करने के लिए आजमगढ़ पुलिस ने तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध या अनुमन्य सीमा से अधिक आवाज़ में बज रहे लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान संचालित किया गया। पुलिस टीमों ने धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए ऐसे लाउडस्पीकरों को चिन्हित किया, जो निर्धारित ध्वनि सीमा का उल्लंघन कर रहे थे। संबंधित स्थानों पर पुलिस ने शांतिपूर्ण वार्ता कर ध्वनि कम कराई और आवश्यकतानुसार कई स्थानों से लाउडस्पीकर हटवाए। हालांकि कितने ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाए गए इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी।
अभियान के दौरान पुलिस ने धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों एवं संबंधित व्यक्तियों को शासनादेशों और उच्च न्यायालय के निर्देशों की जानकारी देते हुए नियत ध्वनि सीमा का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि आगे भी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए यह अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
