देवल संवादाता,वाराणसी। दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर वीडीए द्वारा चिह्नित भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को दो भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए टीम पहुंची तो दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर विरोध जताया।
डी 43/181 नदीम अनवर के कटरे में 14 दुकानें हैं। वहीं दूसरे 50/221 भवन स्वामी उस्मान और उसके घर की महिलाओं ने जमकर विरोध किया। उसके बाद सभी दुकान बंद कर दी गईं।
मौके पर एडीएम आलोक वर्मा, केके सिंह एक्सईएन, एसीपी दशाश्वमेध और कोतवाली के साथ महिला पुलिसकर्मी और फोर्स मौजूद रही।
महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कार्रवाई करने पहुंची टीम को लौटना पड़ा। इस दौरान एक महिला ने हाथ जोड़कर प्रशासन से मोहलत मांगती दिखी।
