आमिर, देवल ब्यूरो ,सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में शनिवार की रात लगभग 11 बजे घर से लगभग 50 मीटर दूर तकरीबन 70 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। जानकारी मिलते परिजनों में कोहराम मच गया।बता दें कि उक्त गांव निवासी मखन्चू बनवासी पुत्र स्व. जोखई बनवासी घर से 50 मीटर दूर पाही रात में सो रहे थे कि अज्ञात 3 व्यक्तियों ने गोली मार दी। जानकारी मिलते ही परिजन पुलिस को सूचना दिये जिस पहुंची पुलिस उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले गयी जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुमित्रा बनवासी ने आरोप लगाया कि पट्टा जमीन को लेकर गांव के व्यक्ति प्यारेलाल विवाद था। परिजनों ने बताया कि मृतक 2 साल पहले पैरालिसिस हुये थे।
वहीं इस बाबत पूदे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा मखन्चू बनवासी को पाही पर गोली मार दी गयी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने इस मामले को संज्ञान में रहते हुये जांच के लिये 4 टीम भी गठित कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक हत्या व हत्यारे का कुछ पता नहीं सका था।
.jpg)