देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि उ०प्र० राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती प्रियंका मौर्या द्वारा दिनांक 06 नवंबर 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे पुलिस लाईन सभागार आजमगढ़ में महिला उत्पीडन एवं महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं के संदर्भ में महिला जनसुनवाई की जायेगी है, जिसमें जनपद आजमगढ़ की समस्त महिलाएं अपनी-अपनी समस्याओं के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, आजमगढ़ से संपर्क स्थापित कर मा0 सदस्य महोदया की जनसुनवाई कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकती है।
उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओ की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित विभाग के कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष उपस्थित होंगे, जिससे कार्यक्रम के दौरान प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो सके। पुलिस लाईन सभागार, जनपद आजमगढ़ में प्रस्तावित जनसुनवाई कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु वन स्टॉप सेन्टर, आजमगढ़ की केन्द्र व्यवस्थापक श्रीमती सरिता पाल के मोबाईल नम्बर 6393397509 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
इसके साथ ही दिनांक 06 नवम्बर 2025 को अपराह्न 02ः00 बजे से ब्लाक रानी की सराय आजमगढ़ में उ०प्र० राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य श्रीमती प्रियंका मौर्या की अध्यक्षता में जागरूकता चौपाल/स्वास्थ्य शिविर/जनसुनवाई की जायेगी।
