आज़मगढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियान के तहत थाना तहबरपुर क्षेत्र के एक साइबर फ्रॉड प्रकरण में पीड़ित की धनराशि सफलतापूर्वक वापस करायी गई।
आवेदक राजीव यादव पुत्र श्री सोती यादव, निवासी ग्राम सोफीपुर, थाना तहबरपुर, जनपद आज़मगढ़ के साथ 19.12.2024 को ₹50,000/- का साइबर फ्रॉड हो गया था। पीड़ित द्वारा घटना के संबंध में 25.03.2025 को साइबर क्राइम पोर्टल (NCRP) पर शिकायत संख्या 23103250046349 दर्ज करायी गई तथा थाना तहबरपुर पर भी प्रार्थना–पत्र प्रस्तुत किया गया।
शिकायत की जाँच में पाया गया कि आवेदक की फ्रॉड की गई धनराशि HDFC बैंक, KULTI शाखा, पश्चिम बंगाल स्थित फ्रॉडस्टर के खाते में चली गई थी। NCRP पोर्टल एवं साइबर सेल की सहायता से उक्त खाते में जमा ₹50,000/- की राशि होल्ड करायी गई।
पैसा होल्ड होने के उपरांत माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेश संबंधित बैंक को प्रेषित किया गया, जिसके अनुपालन में बैंक द्वारा आवेदक के होल्ड किए गए पूरे ₹50,000/- की धनराशि उसके बैंक खाते में वापस कर दी गई।
आज़मगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल NCRP पोर्टल www.cybercrime.gov.in या 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर त्वरित सहायता प्राप्त करें। समय पर सूचना मिलने से पीड़ित की धनराशि वापस कराना संभव हो पाता है।
