देवल संवाददाता, गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनी मुख्य रूप से उ0प्र0, परिवहन निगम, गाजीपुर द्वारा संविदा चालक पद हेतु तथा सेफ एक्सप्रेस प्रा0लि0 द्वारा सुपरवाईजर पद, डी0एम0सी0फिनिसिग स्कूल हेल्पर पद, रैडस्टैड सेल्स इज्युक्यूटीव पद के लिए चयन किया गया। मेला में लगभग 100 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों हेतु कुल 47 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।
